मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर नगर-निगम की बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने किया हंगामा, कहा-जमीन लीज के नाम पर हो रहा घोटाला - कांग्रेसी पार्षदों ने किया हंगामा

जबलपुर नगर निगम में हुई पार्षदों की बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. बारिश में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने निगम अधिकारियों और बीजेपी को जमकर आड़ें हाथों लिया.

पार्षदों की बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर हंगामा

By

Published : Aug 29, 2019, 11:59 PM IST

जबलपुर। नगर-निगम सदन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. लीज प्रकरणों को अनुमति देने के लिए जबलपुर नगर-निगम में पार्षदों की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें कांग्रेसी पार्षद पहले जल प्लानिंग की समस्या पर बात करने के लिए अड़े रहे और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी.

पार्षदों की बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर हंगामा
बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते शहर में जल भराव की स्थिति बन गई थी. जिसमें सबसे बुरा हाल गंगासागर इलाके का हुआ था. कांग्रेस के पार्षदों का आरोप था कि 10 फिट के नालों को दो फिट और तीन फिट का कर दिया गया है. जिसकी वजह स्थानीय लोगों को समस्यायों का सामना करना पड़ा. पानी भर जाने की वजह से लोगों ने पार्षदों को खरी-खोटी सुनाई. लगातार फोन करने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे इसलिए कांग्रेसी पार्षदों का कहना था कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बैठक में पहुंचे कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का आरोप है कि निगम में एक दर्जन से ज्यादा बड़े अधिकारी सालों से जमे हुए हैं. वे काम करना नहीं चाहते और राजनीति करते हैं. विधायक सक्सेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि निगम पार्टी पदाधिकारियों के नाम से जमीनों की लीज आवंटित कर रही है. नगर निगम ने लीज के मामले में बड़ा घोटाला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details