जबलपुर। जिला कोर्ट के वकील अपनी मांगें पूरी नहीं होने और अदालत में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ हड़ताल पर हैं, बीते एक साल से जबलपुर जिला कोर्ट के वकील कई मांग कर रहे हैं, लेकिन एक भी मांग अब तक पूरी नहीं की गई है. जिससे नराज वकीलों ने हड़ताल शुरू कर दी है. जिला अदालत में 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है, इसके बावजूद अदालत में बने ऑडिटोरियम में लोग खुलेआम शराब पीते हैं. जिसका सबूत वहां खुले में पड़ी हुई बोतलें दे रही हैं.
हड़ताल पर जबलपुर जिला कोर्ट के वकील, ये है मांग - वकीलों ने की हड़ताल
जबलपुर जिला कोर्ट के वकील अपनी मांगों और अव्यवस्थाएं दूर करने को लेकर धरने पर बैठे हैं.
अव्यवस्थाओं के खिलाफ वकीलों ने की हड़ताल
कोर्ट की इमारत लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च कर के बनाई गई है, ऑडिटोरियम को आधा बनाकर ही छोड़ दिया गया है. वकीलों का कहना है कि सरकार इसकी परवाह नहीं कर रही है, जबकि ये इमारत जनता के पैसे से बनी है और इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है.
वकीलों की मांग है कि जबलपुर के पाटन में एक नई अदालत बनाई गई है, अब तीन थानों के मुकदमे इसी अदालत में सुने जाएंगे. वकील इस बात से नाराज हैं कि पहले से जो मुकदमे जिला अदालत में चल रहे हैं, उन्हें पाटन ट्रांसफर न किया जाए.
Last Updated : Jan 22, 2020, 5:05 PM IST