जबलपुर।संस्कारधानी भी कोराना की जद में आ गई है. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में तमाम सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक दल भी प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा है कि, संकट की इस घड़ी में अगर प्रशासन को बिल्डिंग की जरुरत पड़ती है, तो कांग्रेस कार्यालय का उपयोग कर सकते हैं. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी जिला कांग्रेस कमेटी के इस प्रस्ताव की तारीफ की है.
जिला कांंग्रेस कमेटी ने प्रशासन को दिया प्रस्ताव, पार्टी कार्यालय को बना सकते हैं क्वारंटाइन सेंटर - corona virus
जबलपुर में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन को एक प्रस्ताव दिया है. जिसमें कहा गया है कि, जरुरत पड़ने पर प्रशासन कांग्रेस कार्यालय का इस्तेमाल कर सकता है.
जिला कांग्रेस कमेटी का प्रस्ताव
बता दें जबलपुर मध्यप्रदेश का पहला जिला था, जहां 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव के 04 केस सामने आए थे. जिसके बाद ये संख्या बढ़कर करीब 78 पर पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में को देखते हुए शहर के कई होटल, रिजॉर्ट, शासकीय छात्रावासों सहित दूसरे कई स्थानों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है.
Last Updated : Apr 29, 2020, 3:51 PM IST