मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनी और सूदखोरों पर जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई, कलेक्टर ने बनाई लिस्ट - jabalpur news

जबलपुर में जिला प्रशासन सूदखोरों और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. जिसके चलते जहां चिटफंड कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए उनकी संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी है, वहीं लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले सूदखोरों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने की तैयारी है.

District administration will take action on chit fund company and moneylenders in jabalpur
चिटफंड कंपनी और सूदखोरों पर जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई

By

Published : Feb 18, 2020, 12:20 AM IST

जबलपुर। भू-माफिया से निजात दिलाने के बाद अब जिला प्रशासन लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले सूदखोरों और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. इस नई कवायद के चलते जहां चिटफंड कंपनियों पर लगाम लगाने और उनकी संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी है, वहीं लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले सूदखोरों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने की तैयारी है.

चिटफंड कंपनी और सूदखोरों पर जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई

जिले में लंबे समय से चिटफंड कंपनियों और सूदखोरों ने अपना जाल फैला रखा है. जिसमें फंसकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई तक गवा रहे हैं. ऐसे सूदखोरों के खिलाफ कई बार थानों में भी शिकायत की गई लेकिन चिटफंड कंपनियों और सूदखोरों का आतंक कम नहीं हुआ. थक हार कर लोगों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर उनके सिपहसालारो से शिकायत की. जिसके बाद राज्य सरकार ने अब चिटफंड कंपनियों और सूदखोरों पर शिकंजा कसने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं.

जिसके बाद जिला प्रशासन ने चिटफंड कंपनियों और सूदखोरों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. कलेक्टर भरत यादव के माने तो लोगों से शिकायत मिली है. साथ ही राज्य सरकार के निर्देश भी है. जिला प्रशासन चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों को सीज कर उनकी संपत्तियों को बेचकर निवेशकों को पैसा वापस दिलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details