मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुअर पालकों के खिलाफ जिला प्रशासन हुआ सख्त, दर्ज की जाएगी FIR - कलेक्टर भरत यादव

जबलपुर शहर की स्वच्छता के लिए नासूर बन गए आवारा सुअरों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है, कलेक्टर भरत यादव ने सख्त निर्देश दिए है कि शहर में किसी भी सूरत पर सुअर नहीं पाले जाएंगे.

District administration becomes strict against piggery
सुअर पालकों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त

By

Published : Jan 25, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 3:12 PM IST

जबलपुर। शहर की स्वच्छता के लिए नासूर बन गए आवारा सुअरों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है, कलेक्टर भरत यादव ने सख्त निर्देश दिए है कि शहर में किसी भी सूरत पर सुअर नहीं पाले जाएंगे और अगर कोई निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा.

सुअर पालकों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त

कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि शहर भ्रमण के दौरान ये देखा गया है कि बहुत सारे सुअर शहर में जहग-जगह घूमते हुए दिख रहे हैं जो गंदगी फैला रहे हैं. यही वजह है कि नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत ही सुअर पालकों पर FIR दर्ज की जाए और अगर फिर भी वो नहीं मानते हैं तो उन्हें जेल भेजा जाए.

कलेक्टर बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए आवारा पशुओं को रोका नहीं जाएगा तो हमारा शहर स्वच्छ नहीं हो सकेगा. जबलपुर शहर स्वच्छता अभियान की रैकिंग में लगातार पिछड़ रहा है. यही वजह है कि अब शहर की सफाई के मामले में जबलपुर कलेक्टर ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details