मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 करोड़ की वसूली के लिए जिला प्रशासन ने कुर्क की प्रॉपर्टी, 66 साल से बकाया था संपत्ति कर - मीना जैन की संपत्ति कुर्क

जबलपुर के आयकर चौराहे के पास रहने वाली मीना जैन के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर तीन करोड़ से भी ज्यादा का संपत्ति कर बकाया था. भुगतान नहीं करने के चलते जिला प्रशासन ने कॉम्प्लेक्स पर कुर्की की कार्रवाई की है.

संपत्ति कुर्की की कार्रवाई

By

Published : Nov 20, 2019, 3:27 PM IST

जबलपुर। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर के आयकर चौराहे के पास रहने वाली मीना जैन की संपत्ति कुर्क कर ली है. मीना जैन पर 3 करोड़ से भी ज्यादा का संपत्ति कर बकाया था. जिसका भुगतान 1953 से नहीं किया गया था. जिसके चलते प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है.

जिला प्रशासन ने कुर्क की प्रॉपर्टी

करीब 4000 स्क्वायर फीट पर बनी कॉम्प्लेक्स में कई दुकानों के साथ मीना जैन का घर भी है. तहसीलदार राजेश सिंह ने बताया कि मीना जैन को कई बार नोटिस दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों पहले 50 लाख का चेक दिया था, लेकिन वह बाउंस हो गया. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

फिलहाल पूरे कॉम्प्लेक्स पर जिला प्रशासन का अधिकार हो गया है, हालांकि इसी बिल्डिंग में रहने वाली मीना जैन को प्रशासन ने अपना ठिकाना ढूंढने के लिए कुछ दिनों का वक्त दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details