जबलपुर। शहर में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हत्या के मामले भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रांझी थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक युवक की जान चली गई, मृतक के परिजनों ने पुलिस के ऊपर लापरवाही का आरोप लागाया है.
आपसी विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत, एक घायल - विवाद में एक की मौत एक घायल
शहर के रांझी थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडों से वार कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल है.
जानकारी के मुताबिक रांझी बड़ा पत्थर स्थित मेजर किराना स्टोर के पास रहने वाले बेन परिवार और साहू परिवार के बीच विवाद चल रहा था. पांच दिन पहले भी दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत दोनों पक्षों ने थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों परिवारों को घर भेज दिया था.
देर रात फिर दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई की चंदन साहू और अनुराग बेन ने एक दूसरे पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया. दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, परिजनों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अनुराग बेन की मौत हो गई. वहीं चंदन साहू की हालत नाजुक बनी हुई है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.