मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तिरंगा यात्रा पर सीएए विरोधियों ने बरसाए पत्थर, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, भांजी लाठियां

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा के दौरान सीएए विरोधियों ने पत्थर बरसा दिये. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों पर लाठियां भांजी.

dispute between police and caa opposers in jabalpur
पुलिस और सीएए विरोधियों के बीच झड़प

By

Published : Jan 26, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 11:30 PM IST

जबलपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में एक बार फिर तनाव के हालात बन गए. अधारताल इलाके में आज बीजेपी के नेतृत्व में एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएए विरोधियों ने तिरंगा रैली पर पथराव कर दिया. मौके पर तनाव बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और दोनों पक्षों को अलग-थलग किया. इस बीच पत्थरबाजी भी हुई जिससे एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया.

पुलिस और सीएए विरोधियों के बीच झड़प

घटना के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रशसान पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क पर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति क्यों दी गई. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में धरने पर बैठे लोग जब ज्यादा हो जाते हैं तो सड़क बंद कर दी जाती है. इसकी वजह से आम लोगों को समस्या होती है. इसी को आधार बनाकर बीजेपी ने इस धरने को खत्म करवाने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि अब किसी को भी सड़क पर धरना देने की अनुमति नहीं मिलेगी. फिलहाल मामला शांत है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैं

Last Updated : Jan 26, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details