जबलपुर। शहर में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को लेकर 2 दिन का सेमिनार आयोजित किया गया. जिसमें मुंबई से कई फिल्म निर्माता और कलाकार हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. जिला प्रशासन को लगता है कि जबलपुर में फिल्म सिटी बनाई जा सकती है. इसी संभावना को अमल में लाने के लिए निर्माता निर्देशकों को जबलपुर बुलाया गया था.
जबलपुर में फिल्म सिटी की संभावनाओं पर परिचर्चा शूटिंग की अपार संभावनाएं
जबलपुर में फिल्म सिटी निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा करने पहुंचे निर्माता-निर्देशकों को जबलपुर की लोकेशन काफी पसंद आई. हालांकि कोई बड़ा निर्माता-निर्देशक जबलपुर नहीं पहुंचा. लेकिन जो लोग पहुंचे उनमें बाहुबली फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे विंस्टन साबू का कहना है कि जबलपुर में इसके पहले वो अशोका फिल्म की शूटिंग के दौरान आए थे और उन्होंने एक गाना यहां शूट किया था. साबू का कहना है कि भेड़ाघाट और बरगी बांध दो ऐसी जगह हैं जहां शूटिंग की जा सकती है. बशर्ते की प्रशासन डैम में शूटिंग करने की परमिशन दे और दूसरी कि लोगों की ओर से दिक्कत ना आएं तो जबलपुर में फिल्मों को शूट किया जा सकता है.
वहीं डायरेक्टर विनोद बच्चन का कहना है कि उनकी पटकथा ऐसे ही मझोले शहरों पर आधारित होती है इसलिए वो जल्द ही जबलपुर में एक फिल्म की शूटिंग करेंगे और अगर अनुभव अच्छा रहा तो वो इस काम को दोहराएंगे.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब निर्माता-निर्देशकों ने जबलपुर में फिल्म शूटिंग की बात कही हो. इसके पहले भी फिल्मों की शूटिंग हुई है. अगर इस बार की कोशिश रंग लाती है तो प्रशासन सब्सिडी के साथ सिंगल विंडो क्लीयरेंस भी देगा. इससे निर्माता-निर्देशकों को काफी सहूलियत होगी.