जबलपुर। प्रेमी जोड़ों की अश्लील हरकतें अक्सर सुनसान इलाकों में या फिर पार्को में नजर आती हैं. प्रेमी जोड़े भी शर्म लिहाज के चलते एकांत की तलाश में रहते हैं, लेकिन शहर का एक प्रेमी जोड़ा जानबूझकर कुछ ऐसी हरकतें कर रहा है, जिसकी वजह से वह लोगों की निगाह में आए. ऐसे ही तीन वीडियो वायरल हुए हैं.
पहला वायरल वीडियो तीन पत्ती चौक का है. इसमें एक लड़का बाइक की पिछली सीट पर बैठा है. लड़की गाड़ी चला रही है और दोनों ही प्रेम लीला में मग्न हैं. हालांकि इनकी अश्लील हरकतें देखकर आस-पास खड़े लोग खुद को असहज महसूस कर रहे हैं.
दूसरा वायरल वीडियो शहर के दमोह नाका का है. यही प्रेमी जोड़ा कुछ ऐसी ही परिस्थिति में बैठा है और खुलेआम रासलीला कर रहा है. पीछे खड़े कुछ युवकों ने इनकी हरकतों को वीडियो में कैद कर लिया है और उनका वीडियो भी वायरल कर दिया है.