सतना। शहर के आस्था का केंद्र जगत देवतालाब के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. तालाब जलकुंभियों में तब्दील हो चुका है. वहीं तालाब में बनाए गए कुंडों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
बदहाली पर आंसू बहा रहा जगत देव तालाब, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
सतना नगर पालिका की लापरवाही से शहर की आस्था का केंद्र जगत देवतालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. हालात यह है कि तालाब में गंदगी के चलते लोग यहां आने से भी कतराते हैं, लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं.
स्थानीय जगतदेव तालाब के बीच में स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि और सावन माह में मेला लगता है, लेकिन यहां लगे हुए गंदगी के अंबार के चलते लोग यहां आने से कतराने लगे हैं. तालाब में हर तरफ सिर्फ जलकुंभी ही नजर आती है. नगर पालिका द्वारा समय-समय पर कराई जाने वाली सफाई सिर्फ दिखावा साबित हो रही है.
ईटीवी भारत ने मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर अमनवीर सिंह को अवगत कराया, तो उन्होंने कहा कि सतना में जितने भी तालाब हैं, उन्हें चिन्हित कर 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तालाबों में सफाई का अभियान चलाया जाएगा.