जबलपुर।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यसभा सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. वे एक दिन में कई विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं और जनता से बात कर रहे हैं. इसी क्रम में दिग्विजय सिंह सोमवार को जबलपुर पहुंचे. जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग दोहरा रवैया अपना रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार नहीं व्यापार चला रहे हैं.
शिवराज सरकार पर आरोप: दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकार नहीं व्यापार चल रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज उनका मंत्रिमंडल और भाजपा के महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस व्यापार में शेयर होल्डर हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि पहले माइनिंग माफिया और पीडीएस माफिया सक्रिय थे. अब एक नया माफिया आया है, जिसे इलीगल बैटिंग माफिया के नाम से जाना जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने कटनी के पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में इलीगल बैटिंग का बड़ा कारोबार चल रहा है. जिसकी जानकारी पुलिस को है, लेकिन इसके बावजूद इसे बंद नहीं किया जा रहा है.
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बोले कमलनाथ, मुझे कोई दबा या पढ़ा नहीं सकता