मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संसदीय समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए दिग्विजय, कहा 'ऐसी बैठकें तो होती रहती हैं' - सबरी महासंघ

दिल्ली के प्रदूषण के मुद्दे से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक में दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हुए. इस बैठक में जाने की बजाय उन्होंने जबलपुर के सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

संसदीय समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 16, 2019, 4:55 AM IST

जबलपुर। दिल्ली में आज प्रदूषण के मुद्दे पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस संसदीय समिति के सदस्य हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह इस बैठक में शामिल होने नहीं गए. जब इस विषय में उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि 'ऐसी बैठकें तो होती रहती हैं' लेकिन जबलपुर का कार्यक्रम उनका पहले से तय था, इसलिए वे वहां गए.

संसदीय समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए दिग्विजय सिंह

जबलपुर में बिरसा मुंडा की जयंती पर एक बड़ा आयोजन किया गया. सबरी महासंघ की नेता और पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया शामिल हुई. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिग्विजय सिंह और गृहमंत्री बाला बच्चन भी जबलपुर पहुंचे थे. वहीं बीजेपी- शिवसेना में महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हुए झगड़े पर शिवसेना का पक्ष लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवसेना को बीजेपी ने धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर शिवसेना और बीजेपी के बीच समझौता हुआ था. जिसका पालन नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details