जबलपुर। डीजीपी विवेक जौहरी ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश रज्जाक और उसके लड़के को गिरफ्तार करने पर बधाई दी है. गौरतलब है कि बीते दिनों विजयनगर में रज्जाक के गुर्गों ने एक परिवार के साथ मारपीट की थी. इसके अलावा कई अन्य आपराधिक मामलों में भी आरोपी रज्जाक का नाम शामिल है. ऐसे में रज्जाक को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसके लिए डीजीपी जौहरी ने पुलिस को बधाई दी.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश रज्जाक
रज्जाक कई साल पहले जबलपुर की एक डेयरी में काम करने के लिए नरसिंहपुर के एक छोटे से गांव से आया था, लेकिन अपनी गुंडागर्दी के दम पर उसने जबलपुर शहर में अरबों रुपए की संपत्ति बनाई है. इसके अलावा कई खदानों पर उसका कब्जा है और कई गैरकानूनी धंधे चल रहे हैं, लेकिन कई स्थानीय नेताओं का उस पर आशीर्वाद था. इसलिए इसे अब तक नहीं पकड़ा गया था.