जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर कोरोना की दृष्टि से चिन्हित शहर के हॉटस्पॉट स्थलों में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की जरूरत का सामान घर पर ही उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम आयुक्त ने 18 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. कर्मचारियों की ड्यूटी समन्वय एवं सहायक समन्वय तथा सहायक कर्मचारी के रूप में लगाई गई है.
जबलपुर: क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए कलेक्टर ने लिया ये फैसला - Deployment of team in hot spot areas in jabalpur
जबलपुर शहर के हॉटस्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को घर पर दैनिक जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.
किस जगह किस अधिकारी की है तैनाती
वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों को सुरक्षा की दृष्टि से होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. हॉटस्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और ना ही इस क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति है, इसलिए होम क्वॉरेंटाइन वाले लोगों को घर में जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए ये फैसला किया गया है.