जबलपुर। जिले में डेंगू का कहर जारी है, साथ ही आस-पास के जिले कटनी, सतना, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह में भी डेंगू के 10 से ज्यादा नए मरीज रोज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 220 तक पहुंच गई है.
वही डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी के शुरूआती दौर में साधारण से लगने वाला बुखार गलत उपचार के कारण जानलेवा साबित हो सकता है. बीमारी के सीजन में कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें बुखार से पीड़ित मरीजों को डेंगू बताकर डराया जा रहा है और जिन मरीजों के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या 1 लाख से ज्यादा है, उन्हें भी बीमारी के नाम पर डराया जा रहा है. वही नगर निगम भी लार्वा विनिष्टीकरण का अभियान चला रहा है और साथ ही जिन घरों में मच्छरों के लार्वा मिल रहे हैं, वहां जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
डेंगू के लक्षण-
मांस पेशियों, जोड़ों व सिर में दर्द होना.
आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना.
बहुत ज्यादा कमजोरी के साथ भूख न लगना.
जी मचलाना, मुंह का स्वाद खराब होना, गले में हल्का दर्द.
चेहरा, छाती, गर्दन पर लाल-गुलाबी रंग के रेशेज आना.
नाक व मसूड़ों से खून का रिसाव, शौच या उल्टी में खून आना.