जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट का नाम अब रानी दुर्गावती के नाम पर किया जाएगा, इसका ऐलान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि "जबलपुर एयरपोर्ट का नाम हमारी गौरव रानी दुर्गावती जी के नाम से हो जाये, तो मैं यह समझता हूं कि यह जनभावनाओं का आदर करना होगा." सीएम शिवराज ने यह घोषणा जबलपुर से 8 नई फ्लाइट के शुरू होने के कार्यक्रम के दौरान कही.
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने की मांग जबलपुर के लिए 8 नई फ्लाइट शुरू की गई
जबलपुर से देश के अलग-अलग शहरों के लिए शुक्रवार को 8 नई फ्लाइट शुरू की गई है. अब जबलपुर के लिए कुल 26 फ्लाइट होने की बात कही जा रही है. जिसके बाद जबलपुर देश के कई महत्वपूर्ण शहरों से तो जुड़ गया है, लेकिन जबलपुर से अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू नहीं हुई है.
डुमना नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने की तैयारी
नई फ्लाइट्स के उद्घाटन के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लंबे समय से जबलपुर हवाई अड्डे का नाम डुमना हवाई अड्डे की जगह रानी दुर्गावती हवाई अड्डा किया जाने की मांग की जा रही है, इसलिए राज्य सरकार की ओर से वे केंद्र से मांग करेंगे और जल्दी ही इस विमानतल का नाम बदल दिया जाएगा. वहीं डुमना विमानतल पर विकास कार्य को तेजी से खत्म करके जबलपुर से ही बड़े विमानों की आवाजाही तय की जाएगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नई उड़ानों से जबलपुर के विकास को नई गति मिलेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 2025 तक भारत में 100 जगहों पर नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे, वही 1000 नई फ्लाइट्स भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है ताकि देश के पिछड़े हुए इलाकों में भी आम आदमियों को हवाई जहाज की सुविधा मिल सके.
पहले भी शुरू हो चुकी है कई फ्लाइट्स
जबलपुर में नई फ्लाइट को शुरू करने का यह पहला प्रयास नहीं है, इसके पहले भी कई नई फ्लाइट शुरू की गई लेकिन पर्याप्त यात्री नहीं मिलने की वजह से कई बार इन्हें बंद भी किया गया. एक बार फिर नई फ्लाइट सेवाएं शुरू होने से जबलपुर वासियों को खुशी तो मिली है लेकिन सवाल एक ही उठता है कि आखिर ये फ्लाइट लगातार चल पाएंगी भी या नहीं.
जबलपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू, ये होगा शेड्यूल
जानिए कौन-कौन सी फ्लाइट हुई शुरू
इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली और मुम्बई-जबलपुर-मुंबई की फ्लाइट के अलावा 28 अगस्त को जबलपुर से इंदौर के बीच भी दो और फ्लाइट इंडिगो शुरू करने जा रहा है. दरअसल, जबलपुर से दिल्ली और मुंबई के अलावा हैदराबाद जाने वालों का फ्लाइट न होने के कारण काफी समय बर्बाद हो जाता था. ऐसे यात्रियों की शहर में संख्या भी अधिक है जो दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए आए दिन किसी न किसी काम से निकलते रहते हैं. ऐसे लगातार प्लाइट को लेकर हो रही मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.