मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के बाद महाकौशल में उठी मांग, सिंधिया को दी जाये प्रदेश की कमान

जबलपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

सिंधिया के समर्थन में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 27, 2019, 6:59 PM IST

जबलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग तेज होती जा रही है, ग्वालियर के महाराजा सिंधिया का मालवा और चंबल में प्रभाव ज्यादा माना जाता है, लेकिन इस बार पार्टी आलाकमान पर प्रेशर बनाने के लिए सीएम कमलनाथ के गढ़ महाकौशल से सिंधिया को अध्यक्ष बनाने की मांग उठी है.

सिंधिया के समर्थन में कांग्रेसियों का प्रदर्शन


महाकौशल के केंद्र बिंदु जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आ गए हैं. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में नारे लगाए और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग की है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए.


कार्यकर्ताओं की मानें तो महाराष्ट्र प्रभारी बनाकर उन्हें मध्यप्रदेश की राजनीति से किनारे कर दिया गया है, जबकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में सिंधिया की अहम भूमिका रही है. कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से सिंधिया के नाम पर विचार करने की मांग की है और यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे, साथ ही पार्टी से इस्तीफा भी देंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस का महारथी बनाने की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ये भी कहना है कि पार्टी लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश से बाहर रखकर उनकी उपेक्षा कर रही है, जबकि 15 सालों से प्रदेश की सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए उनका एक अहम योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details