मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करे सरकार, निकाय कर्मचारियों के सम्मेलन में उठी मांग - mp news

मानस भवन में स्थानीय निकाय के कर्मचारियों का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर कर्मचारियों ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की.

कर्मचारियों का संभागीय सम्मेलन

By

Published : Sep 16, 2019, 12:03 AM IST

जबलपुर। शहर के मानस भवन में स्थानीय निकाय के कर्मचारियों का संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर जबलपुर की महापौर डॉक्टर स्वाति सदानंद गोडबोले, वित्त मंत्री तरुण भनोत और कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के साथ-साथ संभाग के सभी जिलों से नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत के कर्मचारी उरस्थित रहे.

कर्मचारियों का संभागीय सम्मेलन
इस मौके पर कर्मचारियों ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि स्थानीय निकाय के पास पैसे की बहुत कमी है और नगर निगम से लेकर नगर पंचायतों तक तंगहाल हैं. यहां तक की कई जगहों पर तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं हैं. सरकार स्थानीय निकायों की मदद करे और स्थानीय निकायों में ठेका पद्धति की बजाय स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details