जबलपुर।जिले में एक तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. जबलपुर में बीते 13 दिनों में कोरोना से 19 मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद अब तक जिले में कोरोना से 48 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे मरीजों शामिल हैं, जिनका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना के मरीजों की ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया जाता है और इस में देरी की वजह से भी कई मरीजों की मौत हुई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साफ निर्देश हैं कि निजी अस्पताल कोरोना के माईल्ड इंफेक्टेड मरीजों का इलाज कर सकते हैं, लेकिन उनकी तबियत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाए. फिर भी बिल बढ़ाने की जुगत में निजी अस्पताल गंभीर मरीजों को आखिरी स्टेज पर रेफर कर रहे हैं.