मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में जंगली हाथी की मौत, विवेक तन्खा ने ट्वीट कर वन विभाग पर उठाए सवाल - बरगी क्षेत्र जंगली हाथी

जबलपुर के मोहास के पास दो जंगली हाथियों में से एक की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचा. बरगी क्षेत्र में 2 दिन पहले खिरहनी के पास दो जंगली हाथियों को देखा गया था.

death-of-wild-elephant
जंगली हाथी की मौत

By

Published : Nov 27, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 7:43 PM IST

जबलपुर। जिले के बरगी क्षेत्र में 2 दिन पहले खिरहनी के पास दो जंगली हाथियों को देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग का अमला लगातार इन जंगली हाथियों को जंगलों से भगाने की कोशिश में जुटा हुआ था. हालांकि वन विभाग के पास सुरक्षा व्यवस्था के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिससे विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जंगली हाथी की मौत

इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए एक बिजली के खंभे पर चढ़ना पड़ा. वहीं कई घंटों की मशक्कत के बाद पटाखों की आवाज से हाथी जंगलों की तरफ रवाना हुए, लेकिन आज सुबह वन विभाग को सूचना मिली कि मोहास के पास दो हाथियों में से एक हाथी की मौत हो गई है. जानकारी लगते ही जब आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो जंगली हाथी मुंह के बल नीचे गिरा हुआ था, जिससे उसके दांत जमीन पर धंसे हुए थे. वहीं मृत हाथी का पेट भी फूल गया था. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अभी हाथी की मौत पर कुछ कहा जा नहीं सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत का खुलासा हो पाएगा.

जंगली हाथी की मौत

पढ़े:जबलपुर: गांव में दिखा हाथी का जोड़ा, वन विभाग कर रहा जंगल में भगाने की कोशिश

लोगों ने लगाया आरोप

शहर में एक हाथी की दर्दनाक मौत ने वन्यजीव प्रेमियों को दहला दिया है, जहां हाथी का शव मुंह के बल लेटा हुआ मिला, जिसके दोनों दांत जमीन में गड़े हुए थे. इधर वन्यजीव प्रेमी और स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है. लोगों का आरोप है कि, जिले में भटककर आए दोनों हाथियों के यहां होने की सूचना 4-5 दिनों पहले ही वन विभाग को दे दी गई थी, लेकिन वन विभाग की टीम हाथियों का रेस्क्यू करने की बजाए जंगलों में खदेड़ती रही.

राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने किया ट्वीट

हाथी की दर्दनाक मौत पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी ट्वीट करते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को वन विभाग और जिला प्रशासन की नाकामी बताया है. दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

विवेक तंखा ने किया ट्वीट

ग्रामीणों ने बताया करंट से हुई हाथी की मौत

ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों में असमाजिक तत्व जंगली जानवरों के लिए करंट बिछाते हैं. हाथी भी इसी का शिकार हुआ है, जिससे उसकी मौत हो गई. हाथी के पैर में भी निशान पाए गए हैं.

जमीन में गड़े हुए थे हाथी के दांत

ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली कि पास के जंगल में एक मृत हाथी पड़ा हुआ है, तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसमें पाया गया कि हाथी के दोनों दांत जमीन में गड़े हुए थे. साथ ही सूंड दबी हुई थी.

आखिर कौन है दोषी

जंगली हाथी की अचनाक हुई मौत से वन्यप्राणी प्रेमियों में खासा आक्रोश है. उनकी माने तो निश्चित रूप से हाथी की मौत के लिए वन विभाग दोषी है.

पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा

जबलपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी अंजलि मार्को सहित वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है. फिलहाल मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद ही जांच का खुलासा हो सकेगा.

दूसरा हाथी भी लापता

दो जंगली हाथियों में एक की मौत हो गई है, जबकि एक जंगली हाथी लापता है. बहरहाल, वन विभाग की एक बड़ी लापरवाही के चलते आज जहां जंगली हाथी की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा हाथी लापता हो गया है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details