जबलपुर। जबलपुर के रांझी 6 वीं बटालियन में पुलिस आरक्षक फिजिकल भर्ती चल रही है. मंगलवार शाम 4.30 बजे दूसरी पॉली की शारीरिक परीक्षा शुरू हुई. इसमे बालाघाट निवासी इंदर कुमार लिल्हारे शामिल हुए थे. उन्होंने 800 मीटर की दौड़ पूरी की, फिर किनारे लगी कुर्सियों पर ठंडा पानी पीकर बैठ गए. थोड़ी देर में वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जबलपुर में 2 दिन के भीतर 2 युवाओं की मौत के बाद राज्य सरकार भी सकते में आ गई है. इधर, ईटीवी भारत की खबर को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान में लिया है और आगामी 2 जून तक के लिए भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया.
फिजिकल टेस्ट के दौरान युवक की मौत एक दिन पहले सिवनी जिले के युवक की मौत हुई थी :बुधवार को सिवनी जिले का निवासी नरेंद्र गौतम की भी मौत हुई थी. वह सुबह 800 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद बैठ गया था, जहाँ उसकी तबियत बिगड़ी. आनन-फानन में नरेंद्र को निजी अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रांझी स्थित छठवीं बटालियन में बीते 3 दिनों से पुलिस सैनिक भर्ती परीक्षा चल रही है, जिसमें कि प्रदेश भर से युवक शामिल होने के लिए आए हुए हैं. इधर, ईटीवी भारत की खबर को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान में लिया और आखिरकार पुलिस भर्ती आरक्षक प्रक्रिया को आगामी 2 जून तक के लिए निरस्त कर दिया गया है.
युवाओं में हार्टअटैक की आशंकाएं तेजी से बढ़ रहीं :इधर, फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने पोस्टमार्टम के बाद बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि युवाओं में इस समय हार्टअटैक की आशंकाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. खास बात यह है कि करोना संक्रमण फैलने के बाद युवाओं का हार्ट कमजोर हो रहा है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं वहीं पुलिस भर्ती में शामिल दो युवाओं की मौत को लेकर डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इनका हार्ट कमजोर था और जिस तरह की दौड़ में लगाई थी उसके चलते हार्ट पर दबाव पड़ा और वह फेल हो गया.
मध्यप्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में क्या आपने भी नौकरी के लिए किया है आवेदन, तो इस तरह के कॉल से रहें सावधान
ETV भारत ने चेताया था :गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने ये भीषण गर्मी में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा पर सवाल खड़े किए थे. ईटीवी भारत ने राज्य सरकार से भी सवाल किए थे कि आखिरकार इतनी भीषण गर्मी में जबकि तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच रहा है तो ऐसे में पुलिस भर्ती करवाना कितना सही है, लिहाजा ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगामी 2 जून तक के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है. इधर 6वी बटालियन कमांडेंट ने सभी अभ्यार्थियों से अपील की है कि 5 जून के बाद वह भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.