मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बाद हार्टअटैक से हो रही मौत, डॉक्टर ने बताई वजह

कोरोना वायरस के मरीजों में हार्ट अटैक की समस्या देखने को मिल रही है. वहीं, अधिकतर लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो रही है.

Heart specialist Dr. Pushparaj Patel
ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज पटेल

By

Published : May 3, 2021, 4:07 PM IST

Updated : May 3, 2021, 8:19 PM IST

जबलपुर। शहर में इन दिनों कोरोना संक्रमण के बाद बहुत से लोगों में हार्ट अटैक की समस्या सामने आ रही है. इसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा रही है. मामले में हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने कहा है कि संक्रमण के दौरान ही शरीर में खून के थक्के जमने लगते हैं. यही शरीर में आगे भी जारी रहता है. ठीक होने के बाद लोग खून को पतला करने वाली दवाई नहीं लेते इसकी वजह से खून गाढ़ा होने लगता है और हार्ट अटैक की समस्या हो जाती है.

डॉक्टर की सलाह पर ले खून को पतला करने वाली दवाई
जबलपुर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज पटेल ने कहा है कि अगर किसी को कोरोना संक्रमण हो गया है, तो सबसे पहले तुरंत खून को पतला करने वाली दवाई लेना शुरू कर दें. यह दवाई ह्रदय रोग में खून पतला करने वाली दवाओं से अलग होती हैं. डॉक्टर की सलाह से अगर दवाई को लेते हैं, तो आपकी जान बच सकती है. इसे करीब 20 दिनों तक लेना होता है. दवाई को लेने के बाद थोड़ी सी समस्या हो सकती है, लेकिन यह गोली आप की जान बचा सकती है.

ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज पटेल

बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज और मौत के मामले

शरीर को ऑक्सीजन मिलना बंद हो जाता है

कोरोना वायरस के दौरान खून का थक्का जमने की वजह से शरीर को ऑक्सीजन मिलना बंद हो जाता है. अगर यह दवा समय पर ले ली जाए, तो फेफड़ों मैं खून के थक्के नहीं जमेंगे और ऑक्सीजन का फ्लो शरीर में जारी रहेगा. इससे कोरोना के मरीज को जल्द राहत मिलेगी.

Last Updated : May 3, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details