मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका रहा युवक का शव, घंटों बाद पहुंची पुलिस - Body of a youth found in Bal Sagar pond

जबलपुर जिले क गढ़ा थाना के बाल सागर तालाब के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका पाया गया, लेकिन कई बार लोगों द्वारा इसकी सूचना देने पर भी पुलिस घंटों पर मौके पर पहुंची.

Jabalpur
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

By

Published : Jan 8, 2021, 3:40 PM IST

जबलपुर। जिले के गढ़ा थाना के बाल सागर तालाब के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका पाया गया, और ये शव घंटों पेड़ पर लटका रहा, स्थानीय लोगों कई बार पुलिस सूचना दे रहे पर पुलिस थी कि सुनने को ही तैयार नहीं, आखिर जब मीडिया ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सूचना दी तब मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और जांच शुरू की.

मृतक के मोबाइल से हुई शिनाख्त

काफी देर बाद जब मौके पर गढ़ा थाने का स्टॉफ पहुंचा और मृतक की तलाशी ली तो उसके पास एक मोबाइल मिला और जब उससे कॉल किया गया तो पाया कि युवक का नाम मदन महेरा है, जो कि मूलतः मनखेड़ी पिपरिया का रहने वाला था, हालांकि युवक जबलपुर कब और क्यों आया ये अभी जांच का विषय है.

बाल सागर तालाब बन चुका है जंगल

जानकारी के मुताबिक बाल सागर में पहले लोग रहते थे पर उन्हें नगर निगम ने वहां से विस्थापित कर दिया, जिसके बाद से अब ये इलाका जंगल मे तब्दील हो गया है. युवक जो कि पिपरिया का रहने वाला था वो आखिर कैसे जंगल तक आ गया ये जांच का विषय है.

घंटों बाद भी नहीं पहुंची गढ़ा थाना पुलिस

स्थानीय लोगों ने जैसे ही पेड़ पर लाश लटकी देखी तो तुरंत ही गढ़ा थाना पुलिस को सूचना दी पर पुलिस मौके पर नहीं आई, स्थानीय लोगों के मुताबिक बाल सागर से गढ़ा थाने की दूरी महज 10 मिनिट की है, इसके बाद भी घंटो तक गढ़ा थाना पुलिस नही आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details