जबलपुर। जिले के गढ़ा थाना के बाल सागर तालाब के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका पाया गया, और ये शव घंटों पेड़ पर लटका रहा, स्थानीय लोगों कई बार पुलिस सूचना दे रहे पर पुलिस थी कि सुनने को ही तैयार नहीं, आखिर जब मीडिया ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सूचना दी तब मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और जांच शुरू की.
मृतक के मोबाइल से हुई शिनाख्त
काफी देर बाद जब मौके पर गढ़ा थाने का स्टॉफ पहुंचा और मृतक की तलाशी ली तो उसके पास एक मोबाइल मिला और जब उससे कॉल किया गया तो पाया कि युवक का नाम मदन महेरा है, जो कि मूलतः मनखेड़ी पिपरिया का रहने वाला था, हालांकि युवक जबलपुर कब और क्यों आया ये अभी जांच का विषय है.