जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश तिवारी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. राजेश का शव भुवनेश्वर के एक होटल में मिला है. इस खबर के बाद खेल जगत में शोक की लहर है. राजेश एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ ही जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे में वॉलीबॉल कोच के रुप में काम कर रहे थे. भुवनेश्वर में 5 मार्च से वालीबॉल सीनियर नेशनल कैंप चल रहा है. इस कैंप में शामिल होने के लिए राजेश वहां मौजूद थे. बैंगलुरु से वो सीधे ओडिशा पहुंचे थे.
भुवनेश्वर में हुई कोच की मौत
बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले वॉलीबॉल कोच राजेश तिवारी अपनी टीम को लेकर भुवनेश्वर गए थे. वहीं कल उनका शव होटल में संदिग्ध हालत में मिला. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग राजेश तिवारी की मौत को आत्महत्या बता रहे हैं. पर सवाल ये भी उठता है कि आखिर अपनी टीम के साथ मध्यप्रदेश से भुवनेश्वर गए राजेश तिवारी वहां जाकर क्यों आत्महत्या करेंगे? सोमवार को दोपहर में टीम के खिलाड़ी जब लंच के लिए गए और वापस आए तो राजेश कमरे में बंद थे, उन्होने दरवाजा नहीं खोला. बाद में दरवाजे को दूसरी चाबी से खोला गया और उनका शव फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और साथियों को सौंप दिया है.
कोरोना योद्धा डॉ मुकेश ने जिंदगी से हारी जंग, चेनई में ली अंतिम सांस