जबलपुर। शहर के शास्त्री नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब बड़े पत्थर के पास लगे इलाके में एक डिब्बे में दो जुड़वा नवजात बच्चों के शव लावारिस हालत में मिले. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी तिलवारा घाट की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया. दोनों नवजात बच्चों के अंतिम संस्कार का जिम्मा मोक्ष संस्था ने उठाया है.
एक डिब्बे में मिले दो लावारिस नवजात के शव, साथ में मिली मेडिकल कॉलेज की पर्ची - Funeral organization
जबलपुर शहर के शास्त्री नगर में दो जुड़वा नवजात बच्चों के शव लावारिस हालत में मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया.
एक डिब्बे में मिले दो लावारिस नवजात के शव
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही बच्चों के शरीर पर मेडिकल कॉलेज की पर्चियां चिपकी हुई हैं. जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि, दोनों ही बच्चों का जन्म मेडिकल कॉलेज में हुआ है और उनके परिजनों ने उन्हें जानबूझकर यहां पर फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस अब इन बच्चों के परिजनों की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Apr 10, 2020, 9:38 AM IST