भोपाल।आज मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की मुंबई के बांद्रा स्थित गुरुनानक अस्पताल में निधन हो गया. 17 जून को सांस की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं राजधानी भोपाल के डांसर एंड कोरियोग्राफर एसोसिएशन ने सरोज खान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरोज खान के कोरियोग्राफ किए गए प्रसिद्ध फिल्मी गाने पर नृत्य कर उन्हें याद किया.
डांसर एंड कोरियोग्राफर एसोसिएशन भोपाल ने सरोज खान को दी श्रद्धांजलि
भोपाल के डांसर एंड कोरियोग्राफर एसोसिएशन ने सरोज खान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरोज खान के कोरियोग्राफ किए गए प्रसिद्ध फिल्मी गाने पर नृत्य कर उन्हें याद किया.
सरोज खान काफी दिनों से मधुमेह बीमारी से पीड़ित थी, हालांकि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. उनकी उम्र लगभग 71 साल की थी. सरोज खान ने 3 साल की उम्र में एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था. 1974 में गीता मेरा नाम के साथ एक स्वतंत्र कोरियोग्राफर के रूप में उन्हें पहला ब्रेक मिला था. उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.
साल 2000 में गानों की कोरियोग्राफी का श्रेय उनके पास है. उनके प्रसिद्ध फिल्मों में मिस्टर इंडिया का हवा हवाई, तेजाब फिल्म का एक दो तीन, बेटा फिल्म का धक-धक करने लगा और देवदास का डोला रे डोला शामिल है. उन्होंने आखिरी बार 2019 में करण जौहर के प्रोडक्शन कलंक में माधुरी दीक्षित को कोरियोग्राफ किया था.