जबलपुर। सोशल मीडिया में कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो कांग्रेस नेता और पार्षद धर्मेंद्र सोनकर की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी का बताया जा रहा है, वायरल वीडियो देखकर लोगों को लग रहा था कि आरोपी जेल से वापस छूट गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है. आरोपी अभी भी जेल में ही है.
हाथ में शराब लेकर नाच रहा मोनू
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी शराब से भरी गिलास को हाथों में लेकर डांस कर रहा है, इस बीच उसके कुछ साथी भी पास में खड़े हुए हैं, जो कि डांस में उसका साथ दे रहे हैं. वीडियो की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि दो से तीन माह पुराना है, इसलिए लोग ये कदाचित न सोचें कि आरोपी जेल से छूट गया है.
26 मार्च को दिन दहाड़े गोली मारकर की थी हत्या
लॉकडाउन के बीच 26 मार्च को जब कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर अपने कार्यालय में बैठे हुए थे तभी आरोपी पिस्टल से लेस होकर आया और एक के बाद एक कांग्रेस नेता पर कई फायर किए, इस घटना में धर्मेंद्र सोनकर को दो गोली लगी थीं और ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.