जबलपुर।जबलपुर जिले के ददरगवा गांव में सरपंच पति सरकारी दस्तावेजों पर पत्नी के हस्ताक्षर कर बिल, बाउचर भरते नजर आ रहे हैं. सरपंच पति का सरकारी दस्तावेजों में हस्ताक्षर करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे वो कुंडम जनपद कार्यलय में बैठकर पत्नी के दस्तखत कर रहे हैं.
सरपंच पति का गांव में दबदबा
ददरगवा गांव में कहने को तो महिला सरपंच माहो बाई हैं, लेकिन गांव में जितने भी काम होते हैं, हर काम में उनके पति मनसुख परस्ते ही दस्तखत करते हैं. सरपंच पति का दबदबा पूरे गांव में है, लिहाजा अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है.