मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच पति का कारनामाः सरकारी दस्तावेजों पर किए पत्नी के दस्तखत, वीडियो वायरल - Mansukh paraste

जबलपुर के ददरगवा गांव में सरपंच पति मनसुख परस्ते का सरकारी दस्तावेजों पर पत्नी के दस्तखत करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. प्रशासन इस मामले में शिकायत का इंतजार कर रहा है. अभी तक सरपंच पति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

sarpanch husband
सरपंच पति

By

Published : Oct 9, 2020, 7:43 PM IST

जबलपुर।जबलपुर जिले के ददरगवा गांव में सरपंच पति सरकारी दस्तावेजों पर पत्नी के हस्ताक्षर कर बिल, बाउचर भरते नजर आ रहे हैं. सरपंच पति का सरकारी दस्तावेजों में हस्ताक्षर करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे वो कुंडम जनपद कार्यलय में बैठकर पत्नी के दस्तखत कर रहे हैं.

सरपंच पति का कारनामा

सरपंच पति का गांव में दबदबा

ददरगवा गांव में कहने को तो महिला सरपंच माहो बाई हैं, लेकिन गांव में जितने भी काम होते हैं, हर काम में उनके पति मनसुख परस्ते ही दस्तखत करते हैं. सरपंच पति का दबदबा पूरे गांव में है, लिहाजा अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है.

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

मामले में जनपद सीईओ ओमकार सिंह ठाकुर को शिकायत का इंतजार है. उनका कहना है कि, अगर महिला सरपंच है, भले ही वो पढ़ी-लिखी न हों, तो भी उसके पति को सरकारी दस्तावेज में हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं है. ये एक बड़ा अपराध है. शिकायत मिलते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

हत्या का आरोपी है सरपंच पति

जानकारी के मुताबिक महिला सरपंच का पति मनसुख परस्ते पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. साल 1993-94 में सरपंच पति को हत्या के मामले में सजा हुई थी. फिलहाल वो जमानत पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details