ग्वालियर।एमपी में नामांकन के बाद अब नेताओं द्वारा चुनाव आयोग में शिकायतों का सिलसिला चल रहा है. नामांकन में जानकारी छिपाने को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं. कैलाश विजयवर्गीय, सुरेंद्र पटवा से लेकर राहुल लोधी के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है. वहीं अब मध्य प्रदेश की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली इमरती देवी के एक बार मुश्किल में फंस गई हैं. ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी की भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है.
नामांकन में छुपाई जानकारी: इस शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने अपना अपराधिक रिकार्ड छिपाया है. उन पर सात अपराध दर्ज हैं. इमरती देवी के खिलाफ 7 मुकदमों में से 6 मुकदमें डबरा थाने में और 1 मुकदमा पिछोर थाने में दर्ज है. नामांकन निरस्त कर अपराधिक केस दर्ज करने की मांग की गई है. शिकायतकर्ता संकेत साहू ने अपनी शिकायत में कहा है कि इमरती देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी चीनोर रोड डबरा ने जानबूझकर अपराधिक प्रकरण एवं तथ्य छिपाकर फार्म भरने व सुप्रीम कोर्ट के न्याय दृष्टांतों का उल्लंधन किया है.