जबलपुर।तिलवारा थाना अंतर्गत हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. अनैतिक गतिविधियों की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया. पुलिस थाने से शिकायत कर वापस अपने घर लौट रहे युवक के ऊपर आरोपी ने डम्पर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया. युवक डिलीवरी ब्वाय का काम करता था. दरअसल, दबंगों से परेशान एक परिवार रिपोर्ट लिखवाकर वापस लौट रहा था. इस बात से आग बबूला हुए दबंगों ने शिवम कुशवाहा के ऊपर डम्पर चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित परिजन ने बताया कि आरोपी इलाके के दबंग हैं और वो पंद्रे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जिनका दारु, जुआ और सट्टे का अवैध व्यापार है.
बूढ़े मां-बाप का इकलौता सहारा था शिवम
एसआई द्विवेदी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते शिवम कुशवाहा अपने परिवारजनों के साथ तिलवारा थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामले की जांच शुरु कर दी थी. लेकिन पुलिस को इसका अंदेशा नहीं था कि दबंग पंद्रे परिवार इस बात से बौखलाकर पीड़ितों पर हमला कर देगा. घटना चूल्हागोलाई स्थित डीपीएस स्कूल मोड़ के पास की है. युवक नारायणपुर गांव निवासी शिवम कुशवाहा, पिता भगवानदास और मां अनीता कुशवाहा बूढ़े मां-बाप की इकलौती संतान थी.
शराब पीकर आरोपी घर के पास कर रहे थे हंगामा
आरोपियों के खिलाफ शिवम कुशवाहा के चचेरे भाई अमित कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी अन्नी पांद्रो, मिलन, राजेश, सुनील, मम्मा शिवम के घर के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. आरोपी कच्ची शराब, जुआ, सट्टा और रेत का अवैध कारोबार करते हैं.