मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में उतारा मौत के घाट! FIR दर्ज कराकर लौट रहे डिलीवरी ब्वाय युवक को दबंगों ने ट्रक से कुचला

जबलपुर में दबंग आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराना एक युवक को भारी पड़ गया. थाने से लौट रहे पीड़ित को आरोपी ने ट्रक से कुचल दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

youth crushed
युवक कुचला

By

Published : Aug 10, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 3:52 PM IST

जबलपुर।तिलवारा थाना अंतर्गत हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. अनैतिक गतिविधियों की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया. पुलिस थाने से शिकायत कर वापस अपने घर लौट रहे युवक के ऊपर आरोपी ने डम्पर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया. युवक डिलीवरी ब्वाय का काम करता था. दरअसल, दबंगों से परेशान एक परिवार रिपोर्ट लिखवाकर वापस लौट रहा था. इस बात से आग बबूला हुए दबंगों ने शिवम कुशवाहा के ऊपर डम्पर चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित परिजन ने बताया कि आरोपी इलाके के दबंग हैं और वो पंद्रे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जिनका दारु, जुआ और सट्टे का अवैध व्यापार है.

बूढ़े मां-बाप का इकलौता सहारा था शिवम
एसआई द्विवेदी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते शिवम कुशवाहा अपने परिवारजनों के साथ तिलवारा थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामले की जांच शुरु कर दी थी. लेकिन पुलिस को इसका अंदेशा नहीं था कि दबंग पंद्रे परिवार इस बात से बौखलाकर पीड़ितों पर हमला कर देगा. घटना चूल्हागोलाई स्थित डीपीएस स्कूल मोड़ के पास की है. युवक नारायणपुर गांव निवासी शिवम कुशवाहा, पिता भगवानदास और मां अनीता कुशवाहा बूढ़े मां-बाप की इकलौती संतान थी.

शराब पीकर आरोपी घर के पास कर रहे थे हंगामा
आरोपियों के खिलाफ शिवम कुशवाहा के चचेरे भाई अमित कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी अन्नी पांद्रो, मिलन, राजेश, सुनील, मम्मा शिवम के घर के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. आरोपी कच्ची शराब, जुआ, सट्टा और रेत का अवैध कारोबार करते हैं.

हंगामा करने से टोका तो ट्रक से कुचला
शिवम ने आरोपियों को घर के सामने हंगामा करने पर टोका था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. एक महीने पहले भी शिवम का सुनील और उसके मामा से शक्ति ढाबा के सामने विवाद हुआ था. आरोपी ने विवाद के दौरान मारने की कोशिश करते हुए हत्या करने की धमकी दी थी. इसी विवाद की तिलवारा थाने में शिकायत करने शिवम कुशवाहा, चचेरे भाई अमित कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, मोहन पटेल, सुजीत कुशवाहा के साथ गया था. पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली थी.

पहले से ही ट्रक स्टार्ट करके खड़ा था आरोपी
एफआईआर दर्ज कराने के बाद सभी घर लौट रहे थे. डीपीएस स्कूल मोड़ के पास अन्नी पंद्रो डंपर स्टार्ट करके खड़ा था. साथ में राजेश पंद्रो, मिलन पंद्रो, सुनील पंद्रो और उनके साथ रहने वाला मामा लाठी-डंडे लिए खड़े थे. चारों ने अन्नी को डंपर चढ़ाने के लिए कहा. अन्नी ने तेजी से डंपर चलाते हुए शिवम को कट मारकर गिरा दिया.

नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, अगला हिस्सा जलकर हुआ खाक, देखें वीडियो

टक्कर मारने के बाद ट्रक रिवर्स कर कुचला
शिवम के साथ आए कुछ युवकों ने भाग कर खुद की जान बचाई. वहीं अमित, विपिन और सचिन मिलकर अभी शिवम को उठा ही रहे थे कि अन्नी ने डंपर तेजी से रिवर्स किया और शिवम के ऊपर चढ़ा दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. तिलवारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details