जबलपुर। बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन चक्रवात पूरे देश में अपना असर दिखा रहा है. मध्यप्रदेश सहित जबलपुर में साइक्लोन चक्रवात का असर आंशिक रूप से ही देखा जा रहा है. मौसम विज्ञानिक बीजू जॉन जैकब के मुताबिक 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से साइक्लोन चक्रवात तट क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है.
आगामी कुछ घंटों में गंभीर रूप धारण कर सकता है चक्रवात
मौसम वैज्ञानिक बीजू जॉन जैकब ने बताया कि जिस तरह से साइक्लोन निवार चक्रवात तेजी से बढ़ रहा है. उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी कुछ ही घंटों में यह चक्रवात गंभीर बन सकता है. हालांकि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों सहित जबलपुर में भी इसके असर की कम ही आशंका जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तमिलनाडु- पांडिचेरी सहित आसपास का इलाका ही इस चक्रवात से प्रभावित हो सकता है. वर्तमान में साइक्लोन निवार के हवा की गति 120 से 130 किलोमीटर रहने की संभावना बताई जा रही है.