जबलपुर में कर्फ्यू में मिली सात घंटे की ढील, धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा जनजीवन - कर्फ्यू
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के कारण जबलपुर शहर के चार थाना इलाकों में दो दिन पहले लगाये गये कर्फ्यू में रविवार को सात घंटे की ढील दी गई है.
जबलपुर में कर्फ्यू में मिली ढील
जबलपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद शहर के कुछ थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील देने के बाद सामान्य जन-जनजीवन सामान्य हो रहा है. लोग घरों से निकल कर बाजार पहुंच रहे हैं और रोजमर्रा का सामान खरीद रहे हैं. पुर शहर के चार थाना इलाकों में दो दिन पहले लगाये गये कर्फ्यू में रविवार को सात घंटे की ढील दी गई है.