मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में कर्फ्यू में मिली सात घंटे की ढील, धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा जनजीवन - कर्फ्यू

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के कारण जबलपुर शहर के चार थाना इलाकों में दो दिन पहले लगाये गये कर्फ्यू में रविवार को सात घंटे की ढील दी गई है.

Curfew relaxed in Jabalpur
जबलपुर में कर्फ्यू में मिली ढील

By

Published : Dec 22, 2019, 9:19 PM IST

जबलपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद शहर के कुछ थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील देने के बाद सामान्य जन-जनजीवन सामान्य हो रहा है. लोग घरों से निकल कर बाजार पहुंच रहे हैं और रोजमर्रा का सामान खरीद रहे हैं. पुर शहर के चार थाना इलाकों में दो दिन पहले लगाये गये कर्फ्यू में रविवार को सात घंटे की ढील दी गई है.

जबलपुर में कर्फ्यू में मिली ढील
पुलिस प्रशासन सभी लोगों को समझाइश देकर सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील कर रहे हा. गोहलपुर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपद्रव हुआ था, लेकिन आज यहां भी शांति देखने को मिली. गोहलपुर थाना क्षेत्र की बड़ी मंडी में लोग बिना किसी डर के सब्जी खरीदने पहुंचे. कर्फ्यू में ढील देने की जानकारी के दौरान लोग अपनी आवश्यकता की चीजें खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details