जबलपुर।सरकारी स्कूलों में सामान्य तौर पर आपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान लोकगीत और लोक दोनों पर ही नृत्य होते हुए देखे होंगे. ज्यादा से ज्यादा देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम पेश करके सरकारी स्कूल अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इति श्री कर लेते थे, लेकिन जबलपुर में इस बार सरकारी स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षकों ने कई नए प्रयोग किए. इसमें सबसे अनोखा स्पेनिश डांस था.
सरकारी स्कूल हमेशा अपने लापरवाही और बद इंतजामी के लिए चर्चा में रहते हैं. सामान्य तौर पर यह भी माना जाता है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा नहीं होता और सांस्कृतिक गतिविधियां तो होती ही नहीं है. आर्ट और क्राफ्ट के मामले में भी सरकारी स्कूलों की गतिविधियां निजी स्कूलों की अपेक्षा कमतर मानी जाती है, लेकिन अब यह दृश्य बदलता हुआ नजर आ रहा है. जबलपुर में सरकारी स्कूलों के बच्चों का एक सम्मिलित कार्यक्रम हुआ. जिसे अनुगंज नाम दिया गया. इस कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के बच्चों ने कला और नृत्य का जो प्रदर्शन किया. वह किसी भी निजी स्कूल के खर्चीले कार्यक्रम से बेहतर नजर आया.
स्पेनिश फोक पर नृत्य: सामान्य तौर पर सरकारी स्कूलों में लोकगीतों और लोक नृत्य पर डांस होते हुए आपने देखे होंगे, लेकिन जबलपुर के मानस भवन के अनुगंज कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक फ्यूजन डांस पेश किया. इसमें भारतीय संगीत अंग्रेजी संगीत के साथ ही स्पेनिश लोग नृत्य भी पेश किया गया. जिसमें बच्चों ने इस तरह के वेशभूषा के साथ लगभग वैसी ही स्टेप्स की.