जबलपुर। सिहोरा तहसील के बरगी गांव में क्रेशर संचालकों की तानाशाही जोरों पर है. आलम ये है कि क्रेशर संचालक पत्थर फोड़ने के लिए जो ब्लास्ट कर रहे हैं उससे पूरा बरगी गांव दहल रहा है.
जबलपुर: क्रेशर संचालकों की मनमानी, ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों से आ रही हैं दरारें, नहीं हो रही कार्रवाई - ग्रामीण
सिहोरा तहसील के बरगी गांव में क्रेशर संचालक पत्थर फोड़ने के लिए जो ब्लास्ट कर रहे हैं उससे दर्जनों घरों में मोटी-मोटी दरारें आ गई हैं.
बरगी के शांति नगर इलाके में ब्लास्टिंग से दर्जनों घरों में मोटी-मोटी दरारें आ गई हैं. ग्रामीणों ने क्रेशर संचालकों के खिलाफ कई बार शिकायत भी की. लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों की माने तो रात को अचानक ही ब्लास्टिंग शुरू हो जाती है जिससे भूकंप जैसे हालात बन जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर गांव के अंदर गिरते हैं जिससे जान का खतरा बना रहता है.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वो इसकी भी जांच करे कि क्या क्रेशर संचालकों को रिहायशी इलाके में ब्लास्टिंग करने का आदेश है. पत्थर फोड़ने के लिए की जा रही ब्लास्टिंग से एक दो नहीं बल्कि दर्जनों घरों में दरारें आ गई है जिससे घरों में रहने वाले दहशत में है. फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारियों ने क्रेशर संबंधित मामले में जांच की बात कही है.