मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के बाद जबलपुर से सामने आया पशु क्रूरता का मामला, वीडियो वायरल - Throw dog in river

जबलपुर में आज सुबह से ही पशु क्रूरता का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें तीन लड़के तीन लड़के एक बेजुबान जानवर कुत्ते को पकड़कर नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद पशु प्रेमियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..

Throw a dog in the river in jabalpur
बेजुबान कुत्ते को नदी में फेंका,

By

Published : Sep 22, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 9:53 PM IST

जबलपुर।प्रदेश में पशु क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजधानी भोपाल के बाद अब संस्कारधानी जबलपुर में भी पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में तीन लड़के एक मूक जानवर कुत्ते को पकड़कर नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं. इन लड़कों की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भोपाल के बाद जबलपुर से सामने आया पशु क्रूरता का मामला

ये वीडियो जबलपुर के लमेहटाघाट का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ लड़के एक जानवर पर अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं. इन लड़कों ने पहले तो बेजुबान कुत्ते को पकड़ा और फिर मौज-मस्ती के लिए उसे पुल से तेज पानी के बहाव के बीच फेंक दिया. ऐसे में कुत्ते की जान भी जा सकती थी, हालांकि वो किसी तरह बच गया.

यह वीडियो आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद से अब पशु प्रेमियों में काफी गुस्सा है. उन्होंने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पशु प्रेमियों का कहना है कि जिन भी लड़कों ने इस तरह का क्रूरता पूर्वक कांड किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए.

Last Updated : Sep 22, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details