जबलपुर।आज पूरे देश में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई जा रही है. देश में मनाए जाने वाले सभी धार्मिक पर्वों में मकर संक्रांति एकमात्र ऐसा पर्व है, जो चंद्रमा की चाल पर नहीं, बल्कि सूर्य की चाल के मुताबिक मनाया जाता है, इसलिए मकर संक्रांति का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. जबलपुर में भी नर्मदा के तट ग्वारीघाट पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ना शुरू हो गया है. नर्मदा घाट पर लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे और मां नर्मदा में स्नान किया. इसके साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मां नर्मदा के ग्वारीघाट पर भक्तों की भीड़, मकर संक्रांति में स्नान के बाद किया तिल-गुड़ का दान - मकर संक्रांति
जबलपुर के ग्वारीघाट पर मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ना शुरू हो गया है. लोगों ने बड़ी आस्था के साथ इस पर्व को मनाया.
कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन दान का भी विशेष महत्व होता है. इसी कारण श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ तिल-गुड़ और खिचड़ी का दान कर पूजन-अर्चन किया. ऐसा भी माना जाता है कि जो पुण्य गंगा नदी में नहाने के बाद मिलता है, उससे कहीं ज्यादा मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही मिल जाता है. यही वजह है कि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में जाने के पर्व मकर संक्रांति पर लोग मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति पर्व को लेकर जबलपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. साथ ही नर्मदा नदी में होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है.