मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर पंजीयन कार्यालय में संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए उमड़ी भीड़, 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू

By

Published : Mar 26, 2023, 10:39 PM IST

1 अप्रैल से संपत्ति खरीदने को लेकर नई गाइडलाइन लागू हो रही है. इसी से बचने के लिए जबलपुर पंजीयन कार्यालय में संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

Jabalpur News
जबलपुर पंजीयन कार्यालय में संपत्ति की रजिस्ट्री

वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ पवन कुमार

जबलपुर। जिले के पंजीयन कार्यालय में इन दिनों संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में संपत्ति की खरीददारी करने वाले यहां पहुंच रहे हैं और अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल मौजूदा वित्तीय वर्ष के खत्म होने में महज चंद दिन ही बचे हैं. ऐसे में 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई गाइडलाइन से बचने के लिए लोग अभी से ही संपत्ति की रजिस्ट्री कराने की कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं, कुछ लोग नवरात्र के संयोग और वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए भी संपत्ति का पंजीयन कराना चाहते हैं. इसके कारण लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. पंजीयन कार्यालय पहुंचने वाले लोगों का साफ मानना है कि नवरात्रि के दौरान मां भगवती की आराधना की जाती है. ऐसे में संपत्ति की खरीदी बिक्री के लिए इससे बड़ा शुभ मुहूर्त कोई और नहीं हो सकता.

1 अप्रैल से लागू होगी नई गाइडलाइनः जिले की 536 लोकेशन की दरों में बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक की गई है. ये बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. इसकी वजह से लोग 1 अप्रैल से पहले संपत्ति की रजिस्ट्री कराने की जद्दोजहद कर रहे हैं. मौजूदा वित्तीय वर्ष के राजस्व के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पंजीयन विभाग ने जबलपुर जिले के लिए 568 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा है, जिसके मुकाबले अब तक 461 करोड़ की राशि सरकारी खजाने में पहुंच चुकी है. वहीं पिछले साल जहां 449 करोड़ का राजस्व मिला था.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

संपत्ति का पंजीकरण कराने आ रहे लोगः वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. पवन कुमार ने कहा, ''नवरात्रि में काफी संख्या में लोग संपत्ति का पंजीकरण कराने आ रहे है. इस वित्तीय वर्ष का 568 करोड़ की वसूली का टारगेट रखा गया था, जिसमें से अब तक 461 करोड़ की हासिल कर लिया है''. उन्होंने कहा कि ''लगातार संपत्ति की रजिस्ट्री को लेकर लगातार दस्तावेज का पंजीकरण हो रहा है. हमें उम्मीद है कि इस बार अच्छा रेवन्यू प्राप्त होगा''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details