जबलपुर। जिले के पंजीयन कार्यालय में इन दिनों संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में संपत्ति की खरीददारी करने वाले यहां पहुंच रहे हैं और अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल मौजूदा वित्तीय वर्ष के खत्म होने में महज चंद दिन ही बचे हैं. ऐसे में 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई गाइडलाइन से बचने के लिए लोग अभी से ही संपत्ति की रजिस्ट्री कराने की कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं, कुछ लोग नवरात्र के संयोग और वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए भी संपत्ति का पंजीयन कराना चाहते हैं. इसके कारण लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. पंजीयन कार्यालय पहुंचने वाले लोगों का साफ मानना है कि नवरात्रि के दौरान मां भगवती की आराधना की जाती है. ऐसे में संपत्ति की खरीदी बिक्री के लिए इससे बड़ा शुभ मुहूर्त कोई और नहीं हो सकता.
1 अप्रैल से लागू होगी नई गाइडलाइनः जिले की 536 लोकेशन की दरों में बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक की गई है. ये बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. इसकी वजह से लोग 1 अप्रैल से पहले संपत्ति की रजिस्ट्री कराने की जद्दोजहद कर रहे हैं. मौजूदा वित्तीय वर्ष के राजस्व के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पंजीयन विभाग ने जबलपुर जिले के लिए 568 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा है, जिसके मुकाबले अब तक 461 करोड़ की राशि सरकारी खजाने में पहुंच चुकी है. वहीं पिछले साल जहां 449 करोड़ का राजस्व मिला था.