जबलपुर। दो दिन से आसमान में छाए बादलों के बीच गुरूवार सुबह जमकर बारिश हुई, साथ ही ओले भी गिरे. अचानक मौसम में आए बदलाव ने किसानों की कमर तोड़ दी हैं. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान खड़ी फसलों को हुआ है. शहर के अलावा पनागर, बरगी, कुंडम, शहपुरा, बरेला, पाटन, सिहोरा और मझौली क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ साथ गिरे ओलों से किसानों को खासा नुकसान हुआ है.
पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वो उनकी मदद कर उचित मुआवजे की व्यवस्था करें. सबसे ज्यादा गेहूं, मसूर और चना की फसल को नुकसान हुआ है. किसान रामसेवक और अशोक कुमार बताते है कि उन्होंने अपने खेतों में चना, गेहूं, मसूर की फसलों सहित सब्जियां लगाई थीं लेकिन आसमान से गिरी आफत की बूंदों से इन फसलों को भारी नुकसान का हुआ है.
महाराष्ट्र में बने कम दवाब का नतीजा है बारिश