जबलपुर। शहर में शादियों में 'बंटी-बबली' की जोड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. विजय नगर के बाद अब भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर के ओबरॉय होटल में एक युवक एवं युवती ने दुल्हन के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. पहले भी शादी समारोह में हो चुकी है ऐसी वारदात.
मेहमान बनकर आए बंटी-बबली! वारदात शनिवार शाम की बताई जा रही है, नेपियर टाउन निवासी घनश्याम अग्रवाल के बेटे मनु की शादी थी. शादी समारोह के दौरान एक युवक एवं युवती ने वहां रखा सोने-चांदी के जेवर एवं दुल्हन के कपड़ों का बैग चोरी कर लिया और फरार हो गए. शाम को जब दुल्हन को तैयार करने के लिए बैग मंगाया गया तो परिवार के सदस्य बैग ढ़ूंढ़ते रह गए. इसके बाद जब होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की गई तो उसमें युवक-युवती की करतूत सामने आ गई.
तीन दिन पहले भी हुई थी वारदात
वहीं विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित अग्रसेन मंडपम बारात घर में तीन दिन पूर्व एक शादी समारोह के दौरान जेवरों भरा बैग लेकर भागने वाले महिला पुरुष को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं और शहर के ही हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए एक विशेष टीम ने रविवार की शाम से देर रात तक विजय नगर, संजीवनी नगर, अधारताल समेत कई कॉलोनियों में दबिश भी दी लेकिन दोनों नहीं मिले. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व अग्रसेन मंडपम बारात घर में एक शादी के दौरान दुल्हन के कमरे से जेवरों का बैग पार हो गया था. इंदौर की युवती को राजस्थान में बेचा, पिता ने पुलिस को बताया घटनाक्रम, कहा- आरोपी ने 2.5 लाख रुपये में किया सौदा
बंटी-बबली किसी गैंग के सदस्य!
आशंका जताई जा रही है कि ये बंटी-बबली किसी गिरोह के सदस्य हैं. जो शादी-विवाह में मेहमान बनकर शामिल होते हैं और कीमती सामान पार करते हैं. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सीएसपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक पुलिस को चोरी करने वाले बंटी-बबली के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
(Bunty Babli Gang)