जबलपुर। पुलिस ने नकबजनी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल बताया जा रहा है कि, पिछले 2 साल से सोनू उर्फ सचिन कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी किसानी मोहल्ला थाना बरेला, नकबजनी के मामले में फरार चल रहा था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. जिसके बाद से ही इसकी तलाश जारी थी.
2 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
जबलपुर में नकबजनी के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ कर गोराबाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
नकबजनी के मामले में फरार इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद फरार इनामी आरोपी सोनू उर्फ सचिन कुशवाहा को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए गोराबाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया.