जबलपुर।मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर इन दिनों नकली उत्पादों का गढ़ बन चुकी है. शहर में कभी नकली चायपत्ती, नकली शैम्पू, तो कभी नकली बीड़ी बन रही है. इस बीच अब जबलपुर क्राइम ब्रांच और लार्डगंज थाना पुलिस ने मिलकर गाड़ियों में डलने वाले नकली ऑयल बरामद किए हैं. जिस ऑयल को बरामद किया गया है, वह कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से यहां पर बनाए जा रहे थे. कछपुरा मालगोदाम स्थित फैक्ट्री में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली ऑयल बरामद किया है.
लंबे समय से चल रही थी नकली ऑयल की फैक्ट्री
जानकारी के मुताबिक कछपुरा मालगोदाम के पास स्थित नकली ऑयल की फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी. खास बात यह है कि जबलपुर में बन रहा नकली ऑयल न सिर्फ जबलपुर में बिक रहा था, बल्कि आसपास के जिलो में भी सप्लाई किया जा रहा था. लार्डगंज थाना और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में टू व्हीलर और फोर व्हीलर में डलने वाला नकली ऑयल बरामद किया है. पुलिस ने नकली ऑयल फैक्ट्री के संचालक अभिषेक जैन को भी गिरफ्तार किया है.
कई नामी कंपनियों के मिले डिब्बे और पाउच