मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने छीना खेल का मैदान, घर पर प्रैक्टिस कर रहे महाकौशल के रणजी प्लेयर - क्रिकेट एकेडमी

कोरोना वायरस का साया क्रिकेट जगत पर भी देखा जा रहा है. इस महामारी के बीच क्रिकेटर अपने-अपने घरों पर बैठे हुए हैं, किसी को अगर प्रैक्टिस करना भी होता है तो वह सोशल डिस्टेंस बनाकर वार्मअप या प्रैक्टिस कर अपने आप को फिट रखे हुए हैं.

cricket-practice-affected-due-to-corona
कोरोना इफेक्ट

By

Published : May 23, 2020, 5:01 PM IST

जबलपुर। जबलपुर का ओलंपिक मैदान आम दिनों में खिलाड़ियों से भरा रहता था लेकिन कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. खाली मैदान में क्रिकेट की पिच भी पूरी तरह से सूख गई है. रणजी प्लेयर अजय राजपूत भी खाली मैदान में बल्ला हवा में लहराकर ही अपना मन बहला रहे हैं.

क्रिकेट पर कोरोना इफेक्ट

रणजी प्लेयर अजय राजपूत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से उनकी क्रिकेट प्रैक्टिस भी काफी हद तक प्रभावित हुई है. खिलाड़ियों को मैदान से दूर रहना उनकी फिटनेस को प्रभावित करता है, इससे रुटीन बिगड़ जाता है. अजय ने बताया कि उनका इंग्लैंड जाने का दौरा भी रद्द हो गया, जहां उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलना था. अगस्त में अजय राजपूत को साउथ अफ्रीका भी जाना था लेकिन इस कोरोना वायरस के चलते साउथ अफ्रीका जाने का दौरा भी खतरे में पड़ा हुआ है.

खाली मैदान में वार्मअप करते अजय

बच्चों का समर कैंप भी हुआ लॉकडाउन के चलते बंद

अजय राजपूत बताते हैं कि हर साल गर्मी की छुट्टियों में ओलंपिक मैदान में बच्चों के क्रिकेट समर कैंप लगा करते थे, जिससे यहां बच्चों की चहल कदमी भी होती थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के डर से इस बार समर कैंप भी आयोजित नहीं हो सके. ऐसी स्थिति में कोच समर कैंप में बच्चों को मोबाइल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण ही दे रहे हैं. जिससे बच्चे घरों पर ही ऑनलाइन प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.

जबलपुर में पांच क्रिकेट एकेडमी हैं जो कोरोना वायरस के कारण फिलहाल बंद हैं.

एकेडमी का नामस्टूडेंट

  • एमएच क्लब 120
  • जबालि क्रिकेट एकेडमी 130
  • गोल बाजार एकेडमी 150
  • संजीवनी क्रिकेट एकेडमी 100
  • ओएफके क्रिकेट एकेडमी 115

ABOUT THE AUTHOR

...view details