जबलपुर। जबलपुर का ओलंपिक मैदान आम दिनों में खिलाड़ियों से भरा रहता था लेकिन कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. खाली मैदान में क्रिकेट की पिच भी पूरी तरह से सूख गई है. रणजी प्लेयर अजय राजपूत भी खाली मैदान में बल्ला हवा में लहराकर ही अपना मन बहला रहे हैं.
रणजी प्लेयर अजय राजपूत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से उनकी क्रिकेट प्रैक्टिस भी काफी हद तक प्रभावित हुई है. खिलाड़ियों को मैदान से दूर रहना उनकी फिटनेस को प्रभावित करता है, इससे रुटीन बिगड़ जाता है. अजय ने बताया कि उनका इंग्लैंड जाने का दौरा भी रद्द हो गया, जहां उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलना था. अगस्त में अजय राजपूत को साउथ अफ्रीका भी जाना था लेकिन इस कोरोना वायरस के चलते साउथ अफ्रीका जाने का दौरा भी खतरे में पड़ा हुआ है.
बच्चों का समर कैंप भी हुआ लॉकडाउन के चलते बंद