जबलपुर।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि बीते 24 घंटों में जिले में 8 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं अंतिम संस्कार के लिए तय किए गए चौहानी मुक्तिधाम में एक दिन में 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का दाह संस्कार किया गया, ऐसे में सरकारी और श्मसान घाट के आंकड़ों में एक बड़ा अंतर स्पष्ट नजर आता है.
अंतिम संस्कार के लिए शवों की कतार
दरअसल, चौहानी मुक्तिधाम में रोज बड़ी तादाद में शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं, यही कारण है कि मुक्तिधाम में जगह की कमी हो गई है. शवों को कई घंटों तक अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में परिजनों को मानसिक रूप से तकलीफ भी उठानी पड़ रही है. इस परेशानी को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने चौहानी मुक्तिधाम के दायरे को बड़ा करना शुरू कर दिया है और नया मुक्तिधाम बनाया जा रहा है.