जबलपुर।शहपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को झगड़े की सूचना पर पहुंची 100 डायल के चालक पर घर की छत पर खड़े सनकी युवक ने अचानक पत्थर मारना शुरू कर दिया. घटना में चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गांव पहुंची डायल 100 पर सनकी युवक ने किया पथराव, ड्राइवर घायल - मानसिक संतुलन
जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र के झांसीघाट में विवाद की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की डायल 100 पर एक सनकी युवक ने पथराव कर दिया.
![गांव पहुंची डायल 100 पर सनकी युवक ने किया पथराव, ड्राइवर घायल Crazy man pelted stones at police dial 100](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6945126-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
ड्राइवर नारायण पटेल ने बताया कि वह 100 डायल वाहन का चालक है. कल करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि झांसी घाट के कृष्णा मल्लाह पड़ोस में रहने वाले अज्जू मल्लाह के साथ वाद-विवाद और गाली-गलौच कर रहा है. सूचना पाकर प्रधान आरक्षक मोहम्मद महबूब अपने स्टाफ के साथ सूचनाकर्ता अज्जू मल्लाह के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर झांसी घाट पहुंच गए, तभी अचानक छत पर खडा एक व्यक्ति पत्थर फेंकने लगा.
अचानक 100 डायल के ड्राइवर नारायण पटेल के सिर पर पत्थर आकर लगा. नारायण पटेल ने उपचार कराने के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 323 और 336 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कृष्णा मल्लाह उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया. उप पुलिस निरीक्षक चंचलेश मरकाम ने बताया कि कृष्णा महल्लाह गांजा आदि का नशा करता है, जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. आरोपी एक दिन पूर्व अपनी मां के साथ भी मारपीट कर चुका है.