जबलपुर।दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा करने का रिवाज चला आ रहा है. जबलपुर (jabalpur) में आज भी ग्वाल वंश के लोग भगवान श्री कृष्ण की पूजा के बाद गायों के साथ खेलते हैं. गोवर्धन पर शुक्रवार को एक बार फिर पुरानी परंपरा देखी गई. यहां लोग बछड़े के चमड़े से गायों के साथ खेलते हैं.
पूजा के बाद गाय के साथ खेलते हैं ग्वाला
बताया जाता है कि दीपावली के दूसरे दिन ग्वाल वंश के लोग पहले गोवर्धन के साथ-साथ गायों की पूजा करते हैं. इसके बाद फिर पुरानी परंपरा को निभाते हुए गाय के साथ खेलते हैं. यादव समाज के लोग बताते हैं कि यह बहुत पुरानी परंपरा है, जो सदियों से चली आ रही है.