जबलपुर। Covid deaths compensation in MP: बीते 2 सालों तक पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर मचाया, न जानें कितने लोगों की इस कोरोना संक्रमण ने जान ले ली. ऐसे में अब सरकारें कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वालों के परिवार को अनुग्रह राशि दे रही है. इतना ही नहीं कोरोना अनुकंपा योजना के तहत भी सरकार पीड़ित परिवारों की मदद कर रही है. जबलपुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रथम चरण में पांच परिवारों को 50-50 हजार रु की अनुग्रह राशि (50 thousand compensation money) प्रदान की है.
Covid deaths compensation in MP: जबलपुर में 5 पीड़ित परिवारों को मिली अनुग्रह राशि
Covid deaths compensation in MP: कोरोना महामारी ने कईयो के घर कहर बरपाया है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी. अब पीड़ित परिवार को सरकार राहत देते हुए 50-50 हजार की अनुग्रह राशि दे रही है. इसी कड़ी में जबलपुर में 5 परिवारों को मुआवजा दिया गया (Corona Deaths in Jabalpur).
जबलपुर में तकरीबन 670 लोगों की कोरोना से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, बीते 2 साल के कोरोना संक्रमण के दौरान जबलपुर जिले में करीब 670 लोगों ने अपनी जान गंवाई (Corona Deaths in Jabalpur) थी, इसमें से कुछ लोग तो ऐसे भी थे जो कि कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए लेकिन पुनः कोरोना वायरस की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई.राज्य सरकार के निर्देश पर जबलपुर कलेक्टर ने शुक्रवार को 5 परिवारों को 50-50 हजार रु की अनुग्रह राशि प्रदान की है.राज्य सरकार से प्राप्त अनुग्रह राशि सीधे आश्रितों के बैंक खाते में जमा कराई जा रही है.
जांच के बाद 40 से ज्यादा परिवारों को मिलेगा मुआवजा
जबलपुर जिले में कोरोना से जान गंवाने वालेके परिजन लगातार आवेदन दे रहे हैं. जबलपुर जिला प्रशासन के पास सैकड़ों की संख्या में आवदेन आएं हैं, जिसमें से अभी तक 40 परिवारों को अनुग्रह राशि के लिए चिन्हित किया गया है. इसके तहत जबलपुर कलेक्टर ने पहले चरण में 5 परिवारों को बुलाकर 50-50 हजार (50 thousand compensation money) रु प्रदान किए हैं, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा से भी पीड़ितों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है.