जबलपुर। मध्यप्रदेश में जब शिवराज सिंह की सरकार थी तो उनकी ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदार भी मौज मना रहे थे. क्योंकि शिवराज सिंह की साली रेखा सिंह की वजह से करीब एक करोड़ रुपये का बर्बाद हो गये. रेखा सिंह ने एक करोड़ की लागत से स्टेडियम बनवाया था जिसके निर्माण पर कोर्ट ने रोक लगा दी है.
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान की साली रेखा सिंह जबलपुर के रांझी इलाके से पार्षद हैं. रांझी में रावण पार्क नाम की एक खुली जगह लंबे समय से खाली पड़ी थी. जिसका उपयोग आसपास के रहने वाले लोग खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया करते थे. हालांकि इसका मालिकाना हक इंदिरा दास महतो का है, आज भी जमीन इंदिरा राज महतो के नाम पर सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहां रेखा सिंह ने इस जमीन पर एक मिनी स्टेडियम बनाने के लिए नगर निगम में प्रस्ताव पारित करवा लिया था. एक करोड़ की लागत का यह स्टेडियम बनना भी शुरू हो गया हालांकि इस दौरान जमीन के मालिक की ओर से आपत्ती दर्ज करवाई गई. लेकिन शिवराज सिंह की वजह से रेखा सिंह के मामले में किसी भी अधिकारी की बोलने की हिम्मत नहीं हुई और निजी जमीन पर सरकार का एक करोड़ रूपया फंस गया.
जब जमीन मालिक को अंदाजा हुआ कि उसे स्थानीय अधिकारी न्याय नहीं दे सकते लिहाजा उसने कोर्ट की शरण ली. डिस्टिक कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मिनी स्टेडियम के निर्माण पर रोक लगा दी. पीड़ित के पक्ष में स्टे दे दिया. जमीन मालिक का कहना है कि वह इस जमीन का कोई निजी उपयोग नहीं कर रहा है लेकिन उसका मालिकाना हक नहीं छोड़ सकता. लोगों का कहना है कि पहले जो खुला मैदान हुआ करता था बाउंड्री बन जाने की वजह से लोग अब इसका उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं. रेखा सिंह ने रांझी की बजाय जबलपुर के पॉश इलाके नेपियर टाउन में अपना नया आशियाना बना लिया है. वहीं इस मामले में रेखा सिंह से कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हुईं.