जबलपुर। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी कोरोना मरीज की मौत न होने के सरकारी दावे पर हाईकोर्ट ने हैरानी जताई है. कोर्ट ने एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह मानना आसान नहीं है कि प्रदेश में एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई. ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौतों पर मुआवजा देने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की है.
सरकार के जवाब से कोर्ट हैरान
दरअसल, कोर्ट अप्रैल माह के अपने एक आदेश में प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से 77 मरीजों की जिलेवार मौतें गिना चुका था, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने कोर्ट में हलफनामा पेश करते हुए दावा किया था कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. ऐसे में जब ऑक्सीजन की कमी से मौतों पर मुआवजा देने का मुद्दा कोर्ट में उठा तो, हाईकोर्ट ने सरकारी दावे पर हैरानी जताई है. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार से मामले पर जवाब मांगा है.