मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े ने लगाई सुसाइड प्वाइंट से छलांग, अस्पताल में भर्ती - couple committed suicide jabalpur

जबलपुर में मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने सुसाइड प्वाइंट से छलांग लगा दी, जिससे दोनों घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Loving couple jumped from suicide point
प्रेमी जोड़े ने लगाई सुसाइड प्वाइंट से छलांग

By

Published : Jun 16, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 4:49 PM IST

जबलपुर। सुसाइड प्वाइंट के नाम से प्रसिद्ध तिलवारापुरा घाट में पुल से मंगलवार सुबह 10 बजे एक प्रेमी युगल जोड़े ने नर्मदा में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, इसके बाद वहां से छलांग लगाई दी. मौके पर गोताखोरों की मदद से दोनों को निकाल लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर तिलवारा घाट पर एक प्रेमी युगल आत्महत्या के इरादे से पहुंचा था. जहां दोनों ने पहले तो किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया और फिर तिलवाटपुरा घाट से नर्मदा में छलांग लगा दी. घटना के दौरान मौके पर मौजूद गोताखोर और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला लिया गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है. बता दें कि सुसाइड प्वाइंट पर आए दिन लोग जिंदगी से हारकर आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाते हैं. इसके बावजदू भी पुलिस और प्रशासन ने यहां कोई खास इंतजाम नहीं किए हैं. बहरहाल पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details